अगर आप Tally में कार्य करते हैं, तो आपको निश्चित तौर पर BRS : Bank Reconciliation Statement in hindi क्या है और Tally में बैंक Reconciliation कैसे करे का जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना हम Tally ERP 9 और Tally Prime में अच्छे से कार्य नहीं कर पाएंगे और हमारा कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा इसलिए आज हम आपको Bank Reconciliation in Tally : BRS | Tally में बैंक Reconciliation कैसे करे की जानकारी देने वाले है.

Bank Reconciliation in Tally क्या है?
Bank Reconciliation in Tally का आशय यह है कि हमारे व्यवसाय और व्यापार में होने वाले Bank Book और Cash Book संबंधी लेनदेन में वास्तविक रुप से मिलान करने के लिए किया जाता है, Bank Book और Cash Book मे जो Difference Amount होता है उसका समाधान (Reconcile) करने के लिए Tally में Bank Reconciliation किया जाता है.
यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसे हमें वित्तीय वर्ष के Quarter, Half Quarter में रिपोर्ट तैयार करने से पहले कर लेनी चाहिए तभी जाकर हमारा Accounting Job पूर्ण होगा.
Bank Reconciliation Statement in Hindi (BRS) से क्या आशय है?
Bank Reconciliation Statement in Hindi : बैंक समाधान विवरण, BRS जिसका पूरा नाम Bank Reconciliation Statement है, जिसका उपयोग बैंक संबंधित लेनदेन होने पर Passbook के द्वारा वास्तविक रूप में पैसों का Transaction हुआ है नहीं चेक किया जा सकता है अर्थात जिस दिन बैंक लेनदेन हुआ है लेकिन वास्तविक रूप में अकाउंट में इसका राशी लेनदेन कब हुआ, इसका Report Bank Reconciliation Statement के द्वारा तैयार जाता है.
Bank Reconciliation Statement करने के लिए Tally के Display Menu में जाइए उसके बाद अकाउंट्स बुक सेक्शन के अंतर्गत लेजर विकल्प दिखाई देगा जहां पर हमें बैंक लेजर को सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने पर राइट साइड Reconciliation का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके माध्यम से हम बैंक Reconciliation कर सकते हैं
Bank Reconciliation in Tally : BRS | Tally में बैंक Reconciliation कैसे करे
Tally ERP 9 और Tally Prime मैं बैंक रिकॉन्सिलिएशन करना बहुत ही आसान है इसके लिए हमें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
1. Goto Gateway of Tally
Tally में Bank Reconciliation करने के लिए सबसे पहले हमें टैली के Gateway ले जाना होगा.
2. Select Display Menu
गेटवे ऑफ़ टैली में आने के बाद Display Menu पर जाएं.

3. Click on Accounts Books
Display Menu मैं जाने के बाद Account Book विकल्प पर क्लिक करें.

4. Now Click on Ledger for Bank Reconciliation in Tally
अब हमें Ledger पर जाना होगा.

5. Select Bank Ledger for Bank Reconciliation in Tally
Ledger पर जाने के बाद हमें Name of Ledger के अंतर्गत List of Ledger दिखाई दे रहा है जिसमें से हमें अपने Bank Account Ledger पर क्लिक करना है, यहां पर एक से अधिक बैंक अकाउंट हो सकता है तो आपको यहां पर जिस बैंक का Bank Reconcile करना है उसका चयन करें.

5. Finally Click on Reconciliation option.
जैसे ही आप Bank Account का चयन करेंगे आपको Ledger Voucher का स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें आपके द्वारा किए गए Transaction दिखाई देगा जिसमें से Transaction पर क्लिक करके Shortcut Keys F8 या राइट साइड पर उपस्थित Reconcile ऑप्शन का चयन करके हम BRS : Bank Reconcile कर सकते है.

उपरोक्त बताए गए जानकारी के अनुसार आप Tally ERP 9 or Tally Prime बैंक रिकॉन्सिलिएशन कर सकते हैं, जैसे कि आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं जैसे ही हम किसी भी लेनदेन पर सेलेक्ट करके Reconcile विकल्प पर क्लिक करते हैं तो हमें Bank Date की जानकारी मांगता है यहां पर समझने वाली बात यह है की Bank Date वह डेट है जिस Date में वास्तविक रुप से हमारा Account से राशि Debit या Credit हुआ है.

Bank Reconciliation कैसे तैयार करें?
Bank Reconciliation Statement तैयार करने के लिए हमारे पास इन दो चीजों का होना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है इसके बिना हम BRS बैंक समाधान विवरण तैयार नहीं कर सकते है –
- Cash book और
- Pass book की Entries
Bank Reconciliation क्यों करें?
Bank Reconciliation statement in hindi क्यों करें, इसका उत्तर यह है कि जब हम अपने व्यापार, व्यवसाय मैं बैंक संबंधी लेनदेन करते हैं तो कई बार हम अपने Tally से राशि डेबिट कर देते हैं, लेकिन हमारे बैंक अकाउंट से उस दिनांक में राशि डेबिट नहीं होता है क्योंकि हमारे ग्राहक या व्यापारी जिसे हमने चेक भुगतान किया है उसे वह अपने इच्छा अनुसार 2 से 4 दिनों के अंतराल में जमा करता है इस प्रकार Cash Book में और Bank Book में दोनों में अंतर दिखाई देता है जिसे दूर करने के लिए Bank Reconciliation किया जाता है.
दोस्तों आपको यह Bank Reconciliation in Tally जानकारी कैसा लगा, आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और आप हमारे वेबसाइट को Home पेज में जा कर सब्सक्राइब कर सकते है और आप हमारे Telegram Channel में भी जुड़े जिससे आपको लेटेस्ट Notification मिलता रहेगा साथ ही साथ आप इसे WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है.
Good
Thank You Mayuri ji