वर्तमान में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी ज्वलंत समस्या है, आजकल सभी युवा सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत है लेकिन सभी को Govt. Job प्राप्त हो यह जरूरी नहीं है, इसलिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के योजना लाते हैं उनमें से एक है अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना 2025।
अगर आप बेरोजगार हैं और अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) से संबंधित है तो आपके लिए यह योजना काम का है आप इस योजना का लाभ ले सकते है, बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन आप अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) या अन्य वर्ग से है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है आपको इस PMEGP Loan लिंक पर क्लिक करके आप से संबंधित लोन योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में अंत्योदय स्वरोजगार योजना राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है जिला स्तर पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय जो कि कलेक्टर कार्यालय में स्थित होता है के द्वारा संचालन किया जा रहा है।
आदिवासी स्वरोजगार योजना क्या है?
आदिवासी स्वरोजगार योजना अनुसूचित जनजाति (ST) के बेरोजगार युवक-युवतियों जोकि 18 साल से लेकर 45 वर्ष की उम्र के बीच है, उन्हें आजीविका चलाने हेतु स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए यह Loan योजना प्रारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹10000 का अनुदान राशि दिया जाता है।
योजना का नाम | आदिवासी स्वरोजगार योजना |
कार्यलय | जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति |
लाभार्थी | अनुसूचित जनजाति (ST) |
उम्र | 18 से 45 वर्ष तक |
लोन सीमा | कम से कम 50000 |
वार्षिक आय | ग्रामीण क्षेत्र में रू. 40,500 एवं शहरी क्षेत्र में रू. 51,500 तक |
अंत्योदय स्वरोजगार योजना क्या है?
अंत्योदय स्वरोजगार योजना अनुसूचित जाति (SC) के बेरोजगार युवक-युवतियों जोकि 18 साल से लेकर 45 वर्ष की उम्र के बीच है, उन्हें आजीविका चलाने हेतु स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ₹50000 से अधिक लोन दिया जाता है, इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹10000 का अनुदान राशि भी प्रदान किया जाता है।
योजना का नाम | अंत्योदय स्वरोजगार योजना |
कार्यलय | जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति (SC) |
उम्र | 18 से 45 वर्ष तक |
लोन सीमा | कम से कम 50000 |
वार्षिक आय | ग्रामीण क्षेत्र में रू. 40,500 एवं शहरी क्षेत्र में रू. 51,500 तक |

Antyodaya Swarojgar Yojana एक लोन योजना है, जिसमे बैंक के माध्यम से छोटी-छोटी loan वितरित करने के लिए स्टार्ट किया है, जिसमे ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य, बेकरी कार्य, नाई, मोची, धोबी कार्य एवं अन्य स्थानी कार्यों के लिए लोन राशि प्राप्त किया जा सकता है।
अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना हेतु व्यवसाय की सूची
- किराना स्टोर्स,
- मनिहारी दुकान,
- कपड़ा व्यवसाय,
- नाई सेलून कार्य,
- ब्यूटी पार्लर एवं वेलनेस,
- टेलरिंग कार्य,
- फैंसी दुकान,
- मोटर मैकेनिक,
- सायकिल मरम्मत एवं दुकान,
- टी व्ही रेडियो मोबाईल रिपेयरिंग,
- मोटर वाइंडिंग वर्क,
- मुर्गीपालन व्यवसाय,
- बकरी पालन,
- सब्जी व्यवसाय,
- दोनापत्तल निर्माण,
- लघु एवं कुटीर उद्योग
ऊपर दिया गया व्यवसाय के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों हेतु अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 के अंतर्गत लोन सुविधा जिया जाता है।
दस्तावेज : Antyodaya Swarojgar Yojana 2025
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र (10 रुपये के स्टाम्प में ऋण / अनुदान का लाभ नही लेने सबंधी)
- शैक्षाणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
>> Download जाति एवं आय प्रमाण पत्र
>> Download शपथ पत्र (10 रुपये के स्टाम्प में ऋण / अनुदान का लाभ नही लेने सबंधी)
पात्रता:- Antyodaya Swarojgar Yojana 2025
- उम्र 18 वर्ष से 45 तक होना अनिवार्य है।
- अपने ज़िले के मूल निवासी हो।
- किसी भी सरकारी योजना में लाभ / सब्सिडी प्राप्त नही किये हो।
- जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य।
- आय ग्रामीण क्षेत्र में रू. 40,500 एवं शहरी क्षेत्र में रू. 51,500 से अधिक ना हो।
Business / प्रोजेक्ट लागत सीमा – अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025ए वं आदिवासी स्वरोजगार योजना 2025
इस योजना के अंतर्गत कम से कम 50000 और अधिकत अपने business / प्रोजेक्ट के अनुसार loan प्राप्त कर सकते है।
बैंक ब्याज दर (Bank Interest Rate)
इस अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना योजना के अंतर्गत ब्याज दर बैंक के नियम अनुसार लिया जाएगा। अलग – अलग बैंको का अलग-अलग बैंक ब्याज दर हो सकता है।
ऋण अदायगी (Loan Repayment)
प्राप्त किये गए loan का repayment बैंक के नियम अनुसार और loan प्राप्तकर्ता के छमता अनुसार किया जाएगा।
आवेदन कहां करें : Antyodaya Swarojgar Yojana 2025
अंत्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आप अपने जिले के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह कार्यालय आपको अपने जिले में कलेक्टर परिसर कार्यालय कार्यालय में उपलब्ध हो जाएगा।
अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना 2025 हेतु आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र अपने जिले के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय
अंत्योदय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र निशुल्क आपको प्राप्त होगा इसके लिए किसी भी प्रकार का राशि भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- जिले के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में उपस्थित होवे.
- अंत्योदय स्वरोजगार योजना अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- आवेदन पत्र को पूरी तरह भरे।
- आवेदन पत्र में निर्धारित स्थानों पर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो लगाएं। क्या
- आवेदन पत्र में दिए हुए जाति एवं निवास प्रमाण पत्र में सरपंच या वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर करवाए।
- आय प्रमाण पत्र अपने गांव या क्षेत्र के पटवारी से आय प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करवाए।
- शपथ पत्र में ₹10 के टिकट लगाकर नोटरी क करवाले।
- Bank Account का चयन करें, जहां से आपको लोन प्राप्त करना है याद रखें जिस बैंक अकाउंट पर आप का लेनदेन अच्छा है वहीं से लोन के लिए आवेदन पत्र में बैंक पासबुक का प्रति जमा करें।
- बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्रों का फोटो कॉपी करके आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- आवेदन पत्र के साथ प्राप्त जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और शपथ पत्र को ओरिजिनल प्रति को आवेदन के साथ लगाएं।
- सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित करे अर्थात सभी प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज में आवेदक अपना हस्ताक्षर करें।
- आवेदन पत्र के साथ जिला कार्यालय में जमा करें।
ऊपर दिए गए प्रक्रिया को पूरा करके आप अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना 2025 हेतु आवेदन कर सकते और अपने बिजनेस व्यापार व्यवसाय के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा है कि आपको अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2025 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना 2025 के बारे में दिया गया जानकारी लाभदायक सिद्ध होगा और आपको bank loan लेने में आसानी होगा।
loan लेना आसान कार्य नही है, इसके लिए बैंक को विश्वास दिलाना होता है कि आप उनके पैसा वापस करेंगे इसलिए जब भी बैंक जाए पूरी अपने व्यवसाय / प्रोजेक्ट की जानकारी ले कर जाएं।
इसमे दिए गए जानकारी आपके सहायता के लिए है अधिक जानकारी के लिए राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते है।
इन्हे जरुर पढ़े :–
>> लोन कैसे मिलेगा, Loan क्या है और कैसे ले, Bank Loan लेने के तरीके
>> PMEGP Loan 2025 क्या है और 35% छूट के साथ 50 लाख तक लोन प्राप्त करें.
>> मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ 2025 | CG MMYSY Yojana
>> Project Report क्या है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाएँ, Free Download
>> बैंक क्या है और Bank कितने प्रकार होते है?
>> SC वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना