Tally Create Delete Company Hindi Alter, Select Company in Tally.ERP 9
Tally Create Delete Company Hindi Alter, Select Company सम्पूर्ण जानकारी टैली में कार्य करने के लिए इसमें उपयोगकर्ता को मुख्यतः 4 कार्य करने होतेहैं –
- Company Creation (कम्पनीबनाना)
- Ledger Creation (लेजरबनाना)
- Inventory Management (स्टॉक प्रबंधन)
- Voucher Entry (वाउचरएंट्रीकरना)
जब हम पहली बार किसी व्यवसाय, शॉप, संस्था या फर्म को टैली में मैनेज करना चाहते हैं , तो सबसे पहले उस फर्म के नाम से कम्पनी तैयार करनी होगी । यह कम्पनी टैली में कार्य की शुरूआत करने से पहले बनाई जाती हैं ।
Company Creation (कम्पनी बनाना) – Tally Create Delete Company Hindi
टैलीमें कम्पनी बनानेके लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे –
1. कम्पनीइन्फों मैन्यू में जाये
2. Create Company का ऑप्शन को सेलेक्ट करे
3. शॉर्टकट key Alt + F1 या शॉर्टकट key Alt + F3 मे जाकर Create Company विकल्पचुनें ।
इस विकल्प को चुनते ही हमारे सामने company creation का window खुलेगा जिसमे मांगे गए जानकारी को भरे और Ctrl+A button प्रेस कर सेव करे.

Details to be filled in company creation window
Fill Basic Data – Tally Create Delete Company Hindi
- Directory – यह फील्ड पहले से ही भरा हुआ होता हैं इस फील्ड में टैली का वह पाथ होता हैं , जहाँ टैली सॉफ्टवेयर लोड होता हैं । कर्सर इस फील्ड को छोड़ देता हैं और बनाई जाने वाली कम्पनी स्वतः ही इस डायरेक्ट्री में स्टोर हो जाती हैं।
- Name – इस फील्ड में वह नाम एंटर करें , जिस नाम से कम्पनी बनाना चाहते हैं जैसे Trisha Pvt Ltd।
- Mailing Name – इस फील्ड में कम्पनी का मेलिंग नेम एंटर करें । सामान्यतः कम्पनी का नाम ही मैलिंग नेम होता है |
- Address – इसफील्ड में कम्पनीका पूरा पताएंटर किया जाताहैं ।
- State – इस फील्ड में उस राज्य को एंटर किया जाता हैं जिस राज्य में आपका कारोबार स्थापित हैं ।
- Pin Code – इस फील्ड में उस स्थान का पिन कोड एंटर करें , जहाँ कम्पनी स्थापित हैं ।
- Telephone Number – इस फील्ड में कम्पनी का टेलीफोन नम्बर एंटर करें ।
- E-mail Address – इस फील्ड में कम्पनी का ई – मेल एड्रेस एंटर करें ।
- Website – इस फील्ड में कम्पनी का वेबसाइट एंटर करें
Books and financial year details
- Financial Year From – इस फील्ड में वित्तीय वर्ष शुरू होने की तिथी एंटर करें जैसे – 01 – Apr – 2019
- Books Beginning From – इस फील्ड में बुक्स ऑफ एकाउंट्स शुरू करने की तिथी एंटर करें जैसे – 01 – Apr – 2019 ।
- Security Control – यदि आप कम्पनी पर सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय करना चाहते हैं , तो इस ऑप्शन को यस करें और इसे यस करने के बाद इसमें यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें ।
Base Currency Information
ये सभी फील्ड ऑटोफिल होते है अपने आवश्यकता अनुसार चेंज कर सकते है
Base currency symbol
- Formal name
- Suffix symbol to amount?
- Add space between amount and symbol?
- Show amount in millions?
- Number of decimal places
- Word representing amount after decimal
- Number of decimal places for amount in words
अब अंतिम में सभी जानकारी भरने के बाद ,एंटर बटन दबाकर या Ctrl + A बटन दबाकर जानकारी को सेव कर ले।
Select company in tally कम्पनी सलेक्ट करना – Tally Create Delete Company Hindi
Gateway of Tally – F1 ( Select Company )
या
Gateway of Tally – Alt + F1 ( Select Company )
या
Gateway of Tally – Alt + F3 ( Select Company )
Alter company in tally कम्पनी में सशोधन करना
यदि आप पहले से बनाई हुई कम्पनी में किसी प्रकार का परिवर्तन करना चाहते हैं , तो गेटवे ऑफ टैली से F1 कुंजी दबाकर वह कम्पनी सलेक्ट करें , जिसमें आप परिवर्तन करना चाहते हों । कम्पनी सलेक्ट करने के बाद Alt + F3 कुंजी दबाए , जिससे कम्पनी इन्फों मैन्यू प्रदर्शित होगा । यहाँ से ऑल्टर ऑप्शन सलेक्ट करें । इससे कम्पनी ऑल्टरेशन स्क्रीन प्रदर्शित होगी । आप इसमें परिवर्तन करने के बाद इसे सेव कर दें ।
- Gateway of Tally
- Press F1 ( Select the Company )
- Alt + F3
- Alter ⇨ Select company
Delete comapy in tally कम्पनी हटाना
किसी भी company को delete करने के लिए पहले उस company को select करें । फिर Alt + F3 कुंजी दबाकर कम्पनी इन्फों मैन्यू से Alter ऑप्शन सलेक्ट करें । जिस कम्पनी को डिलीट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और सलेक्ट करने के बाद उसे Alt + D कुंजी का प्रयोग करें । जिससे सलेक्ट की हुई कम्पनी डिलीट हो जायेगी ।
- Gateway of Tally
- Press F1 ( Select the Company ) Alt + F3
- Alter
- Select company
- Alt + D
Create Company
CG MMYSY Loan Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Chhattisgarh