आर सेटी क्या है What is RSETI –
RSETI (Rural Self Employment Training) आरसेटी एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर ग्रामीण बीपीएल (BPL) परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण / Training दिया जाता है आरसेटी में युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया जाता है आरसेटी को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूरे भारत में चलाया जाता है यह भारत सरकार ग्रामीण विकास (MoRD) विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों (Lead Bank of District) द्वारा संचालित किया जाता है

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें हॉस्टल क्लासरूम और रहने खाने की सुविधा के लिए कैंटीन के माध्यम से सुविधा प्रदान किया जाता है हॉस्टल सुविधा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया जाता है
concept of RSET (अवधारणा) | SDME ट्रस्ट, Syndicate Bank और Canara Bank द्वारा 1919 में कर्नाटक के उजीरे में प्रचारित RUDSETI Model (रुडसेट मॉडल) से प्रेरित है |
अध्यक्ष (Rudseti) सह-अध्यक्ष (NLAC) | डॉ. डी. वीरेंद्र हेग्गाड़े |
RSETI का fullform | Rural Self Employement Training Institute |
भारत में कुल RSETI | 585 |
आरसेटी कहा होता है | भारत के प्रत्येक जिले में |
किनके सहयोग से संचालित होता है | ग्रामीण विकास विभाग और जिले के अग्रणी बैंक |
आरसेटी क्या है | ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को Training देकर स्वरोजगार से जोड़ना |
प्रशिक्षण शुल्क | प्रशिक्षण शुल्क 0 अर्थात् निःशुल्क |
आवास सुविधा | हा आवास सुविधा उपलब्ध है निःशुल्क |
आरसेटी डायरेक्टरी | RSETI_Directory.pdf |
Important Website | http://www.nacer.in/, http://nirdpr.org.in/rseti/, https://rural.nic.in/ |
Contact Details | Sri. Bipul Chandra Saha National Director for RSETIs (Under the aegis of MoRD, Govt. of India) ‘Renukaleela’, No.1210, 1st Floor, Above ICICI Bank, 80 Feet Road, Chandra Layout Bengaluru – 560 104. Phone : 080 – 49594407 Fax : 080 – 23391515 Office Mobile: 9481301449 E-mail : cpcnar@gmail.com Website : www.nacer.in |
HR Policy for Outsource Staff | HR Policy for Outsource Staff |
आर सेटी का पूरा नाम
RSETI full form ?
RSETI – Rural Self Employment Training Institute हिंदी में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है इसे शॉर्टकट में RSETI आरसेटी के नाम से भी जाना जाता है RSETI के साथ जिस जिले में RSETI स्थित है उस जिले का नाम भी जोड़ कर RSETI को जाना जाता है जैसे बड़ौदा आरसेटी धमतरी Baroda RSETI_Dhamtari, SBI RSETI_Kanker.
>> RSETI Training Center in Chhattisgarh
>>RSETI DST List in Chhattisgarh
RSETI Logo
आरसेटी लोगो भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है आरसेटी में ग्रामीण विकास विभाग के गाइडलाइन का पालन किया जाता है और उनके द्वारा ही संपूर्ण रुप से पॉलिसी जारी कर आरसेटी प्रबंधन किया जाता है नीचे दिए हुए इमेज आरसेटी का लोगो है

RSETI Login
आरसीटी लॉगइन वेबसाइट यह आम पब्लिक के लिए नहीं है इसके लिए आरसेटी के अधिकृत कर्मचारियों और अधिकारियों को आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिससे वहां वेबसाइट को एक्सेस कर मैनेज कर सकते हैं RSETI_login करने के लिए यहाँ क्लिक करे – RSETI_Login

नीचे दिए window आपको लॉग इन पेज पर जाते ही दिखाई देगा, इस window में जा कर login id या user name डालकर साथ password डालकर sign in करते ही आप RSETI के MIS में पहुच जायेंगे.

RSETI Scheme
यह Scheme भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (Ministry of Rural Development) और बैंकों (Bank) के माध्यम से चलाया जाता है यह एक निशुल्क प्रशिक्षण की स्कीम है जिसमें केवल गांव के बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों को ही प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें मनरेगा कार्ड जॉब धारे बीपीएल राशन कार्ड धारी और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को इस स्कीम का फायदा मिलता है इसमें प्राथमिक रूप से स्वरोजगार (Self-employed) करने के इच्छुक ग्रामीण बीपीएल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें
Objective of_RSETI
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य रूप से उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से असफलता की डर (Fear of Failour) को हटाकर उन्हें स्वराज स्वरोजगार के प्रति प्रेरित (Motivate) कर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना ही आरसेटी का मुख्य लक्ष्य है
स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धमतरी एक अहम भूमिका निभा रहा है यह पूरे भारत में संचालित किया जा रहा है और आरसेटी एक प्रशंसनीय भूमिका इस क्षेत्र में अदा कर रहा है
Online Application
अगर आप स्वरोजगार की इच्छुक है और ग्रामीण बीपीएल परिवार से संबंधित है तो बेशक निशुल्क प्रशिक्षण आप अपने जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं कुछ आरसेटी में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म लिया जाता है लेकिन पूरे भारत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है इसके लिए आप कौशल पणजी https://kaushalpanjee.nic.in/ddugky/home.html में जाकर अपना आवेदन आरसेटी के लिए जमा कर सकते हैं
Online Application Form / Online Training / Course भरने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को follow करे
- सबसे पहले कौशल पणजी के Official Website में जाये.
- जैसे की आप नीच स्क्रीन देख रहे उसमे Fresh / New Registration क्लिक करे.

3. अब आप next बटन प्रेस करे.next button press करते ही आपके सामने पूरा online application form ओपन हो जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी पूरी तरह से भरना है

RSETI Training Courses
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जिनमें से 60 से अधिक कोर्स उपलब्ध है जैसे 6 दिन, 10 दिन, और 30 दिवसीय इस प्रकार अलग-अलग कोर्स उपलब्ध है जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है यह सभी कोर्स विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया होता है यह एक प्रकार का स्वरोजगार के लिए बनाया गया एक Model है जिसमें व्यक्तित्व विकास से लेकर विषय कोर्स टेक्निकल नॉलेज तक उपलब्ध कराया जाता है
Meaning
Rural Self Employment Training Institute
RSETI List
पूरे भारत में लगभग 586 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है उनकी सूची इस प्रकार है
RSETI_Training Center
छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची
PARTICIPATING BANKS for RSETI
- RUDSETI
- State Bank of India
- Tripura Gramin Bank (TGB)
- UCO Bank
- Union Bank of India (UBI)
- Kotak Mahindra Bank(KMB)
- Arunachal Pradesh Rural Bank (APRB)
- Assam Gramin Vikas Bank (AGVB)
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- DCC Bank Bidar (BDC)
- ICICI Bank
- IDBI
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- J & K Bank Ltd. (JKB)
- Meghalaya Cooperative Apex Bank
- Meghalaya Rural Bank (MRB)
- Punjab & Sind Bank
- Punjab National Bank
छत्तीसगढ़ के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी इस प्रकार है
- RSETI आरसेटी क्या है | What is RSETI | RSETI fullform | List | Courses |
- RSETI Training Center List 2021 [Rural Self Employment Training Institute]
- RSETI Training Course List [Rural Self Employment Training Institute]
- Baroda Swarojgar Vikas Sansthan BSVS RSETI
- Baroda_RSETI (BSVS) Dhamtari
- Baroda_RSETI (BSVS) Durg
- Baroda_RSETI (BSVS) Mahasamund
- Baroda_RSETI (BSVS) Raipur
- Baroda_RSETI (BSVS) Rajnandgaon
- SBI RSETI Kanker
- SBI RSETI Janjgir स्टेट बैंक इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संसथान जांजगीर
- SBI RSETI Bilaspur स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी बिलासपुर निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान
- SBI RSETI Jagdalpur (Bastar) एक निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान
- SBI RSETI Dantewada स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी दंतेवाड़ा निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान
- SBI RSETI Bijapur स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी बीजापुर निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान
- Baroda RSETI Bhuj Kutch Baroda Swarojgar Vikas Sansthan Free Training
यदि इस जानकारी / पोस्ट से सम्बंधित कोई question (सवाल ) या suggestion (सुझाव) हो तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं. आप चाहे तो इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook and other Social Media पर Share भी कर सकते है
If I am not belonging to a bpl family, then can I join the training.
Contact you your nearest RSETI
MAI BPL FAMILY SE NAHI MAI EK SOCIAL WORKER HU.
AAS PAS KI BAHUT SARI MAHILAYE BEROJGAR HAI MAI UNKO ROJGAR KI DHARA SE JORNA CHAHTA HU APKE DWARA DIYE HUE TRAINING K MADHYAM SE ISKE LIYE MUJHE KYA KARNA HOGA
आप अपने नजदीकी आरसेटी सेंटर से संपर्क करें
Bhojpur jila (jagdalpur parkhan)me rseti tering centar kaha h
मैं भी आपके संस्था के साथ जुड़ कर और भी लोगों आपकी संस्था से जोड़ कर सोशल
सेवा देता हूँ और दिलवाना चाहता हूं इस के लिए मुझे क्या करना होगा
मैं भी आपके संस्था के साथ जुड़ कर और लोगों को जुड़वा कर मैं आपके साथ काम करना चाहता हूँ मैं भी सोशल सेवा कर्ता हूँ और अन्य लोगों से करवाना चाह्ता हूँ
मेरा whatsapp no 9709985799
महोदय आप अपने जिला के आर RSETI से संपर्क कर सोशल वर्क कर सकते है कृपया अपने जिले में संपर्क करे.
Sir please kuch sagetion Dee hame
Yadi koi rseti apna Kam theek se na Karen, tatha uska director aur faculty aur staff sabhi apna Kam theek se tatha imandari se na karen to uski complaint kahan Kari jaaye.
NACER Rseti ka head department hota hai